
हरेन्द्र बघेल रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव की अध्यक्षता में राजनांदगांव स्थित भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में स्वशासी समिति की साधारण सभा की बैठक हुई. उन्होंने रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में आयोजित बैठक में प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने मेडिकल कॉलेज में पीजी की ज्यादा से ज्यादा सीटें स्वीकृत कराने कहा. उन्होंने स्वशासी समिति की बैठक हर तीन माह में आयोजित करने के निर्देश दिए.