बच्चा चोरी के शक में मानसिक रूप से कमजोर युवक को बेरहमी से पीटा

दीपक वर्मा बलौदाबाजार : यहां ग्रामीणों ने मानसिक रूप से कमजोर एक युवक को बच्चा चोर समझकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिले से बच्चा चोरी के शक में मानसिक रूप से कमजोर युवक को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पूरा मामला जिले के बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र का है। दरअसल यहां बिलाईगढ़ पुलिस थाने के अंतर्गत नगरदा गांव में ग्रामीणों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित युवक मानसिक रूप से कमजोर है। मिली जानकारी के मुताबिक बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह काफी तेजी से फैल रही है।
इसकी वजह से यहां के ग्रामीण बाहर से आए लोगों की बच्चा चोर समझकर पिटाई कर रहे हैं। वहीं, इस गलफहमी का शिकार यह पीड़ित भी हो गया। गांव वालों ने बच्चा चोरी करने के शक में पीड़ित युवक की पिटाई कर दी। इस घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तब वह मौके पर पहुंची। बिलाईगढ़ पुलिस, मानसिक रुप से कमचोर युवक को अपने सुपुर्द लेकर बिलाईगढ़ में ईलाज करा रही है।