एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी ने सारबिला कैरियर अकादमी में युवाओं व युवतियों को दिए प्रेरणा

एसडीएम डॉ. स्निग्धा तिवारी ने सारबिला कैरियर अकादमी में युवाओं व युवतियों को दिए प्रेरणा
के. पी. पटेल की खास खबर…
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में सारबिला कैरियर अकादमी सारंगढ़ में एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ. स्निग्धा तिवारी ने अभ्यर्थियों को कैरियर के संबंध में प्रेरणा (मोटिवेशन) दी। एसडीएम डॉ. तिवारी ने परीक्षा के संबंध में पूछे जाने वाले समान्य ज्ञान तथा तार्किक योग्यता के प्रश्नों के विषय मे विस्तार से समझाया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कैरियर निर्माण के दौरान समय की उपयोगिता को बढ़ावा देना अनिवार्य है।
तैयारी के दौरान प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करते हुए समय का प्रबंधन करना आवश्यक है। डॉ. तिवारी ने पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के संबंध में किस प्रकार प्रश्न का चयन हुआ था और अब किस प्रकार के प्रश्न आ रहे हैं, उनको विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि सभी विषयों की मानक किताबें, आर्थिक सर्वेक्षण, समसामयिकी मासिक पत्रिका का निरंतर अध्ययन करें एवं नियमित टेस्ट के द्वारा स्वयं अपनी तैयारी को परखें। उल्लेखनीय है कि सारबिला कैरियर अकादमी में व्यापमं, सीजीपीएससी सहित मेडिकल-डॉक्टरी (नीट) और इंजीनियर (जेईई) की परीक्षाओं में चयनित होने के लिए तैयारी कराई जाती है। इस अवसर पर सारबिला कैरियर अकादमी सारंगढ़ के समन्वयक सत्येन्द्र कुमार बंसत और शिक्षकगण उपस्थित थे।