

धनंजय पटेल धमतरी। धमतरी जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है यहां एक राइस मिल में एक युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यूपी राइस मिल में काम करती थी। काम के दौरान उसकी मौत हुई।

मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के साकरा गांव का है। ओम नवकार राइस मिल में यह घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका का नाम मंगोती मंडावी जो कि, केशकाल की रहने वाली थी। काम के दौरान चलनी में फंसने से उसकी मौत होना बताया जा रहा है।





