मुख्य खबरलोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाता को आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि 22 जनवरी*

*पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाता को आधार से लिंक कराने की अंतिम तिथि 22 जनवरी*

*छात्रवृत्ति हेतु आधार सीडिंग और एनपीसीआई मेपिंग एनेबल कराना अनिवार्य*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 19 जनवरी 2024/ जिले में संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई, पालीटेक्निक एवं डाईट आदि के प्राचार्य-संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाईन आवेदन किए है, उन्हे अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराना और एनपीसीआई मैपिंग एनेबल कराना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते को आधार से सीडिंग कराने के लिए अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 22 जनवरी 2024 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति का भुगतान भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा पीएफएमएस के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों के बैंक खाता क्रमांक को आधार से सीडिंग एवं एनपीसीआई मैपिंग एनेबल होने के पश्चात् ही विद्यार्थियों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि हस्तांतरित की जाती है। छात्रों के बैंक खाता में आधार सीडिंग के बिना छात्रवृत्ति की राशि भुगतान किया जाना संभव नहीं है। विद्यार्थी अपने बैंक शाखा में जाकर अनिवार्य रूप से बैंक खाते को आधार से सीडिंग कराये एवं ’’एनपीसीआई मेपिंग एनेबल’’ कराये, ताकि बैंक खाते में छात्रवृत्ति राशि हस्तांतरण की कार्यवाही की जा सके। आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने के कारण विद्यार्थी यदि छात्रवृत्ति की राशि से वंचित होते हैं, तो इसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित विद्यार्थी की होगी। बैंक खाते से आधार सीडिंग का यह अंतिम अवसर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button