छत्तीसगढ़
जंगल में मधुमक्खियों के हमले से कई लोग घायल, अस्पताल में भर्ती

मोहला-मानपुर. Attacked by Bees: मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी (Mohla-Manpur-Ambagarh Chowki) जिले में मधुमक्खिों ने दर्जनभर से ज्यादा बच्चों और युवाओं पर हमला कर दिया है। मधुमक्खियों के हमले से कई लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पूरा मामला मानपुर दक्षिण वन परिक्षेत्र के औंधी-नवागढ़-नवागांव उपवन का है। मिली जानकारी के अनुसार, पेंदोड़ी (pendodi) गांव के कुछ बच्चे और युवा जंगल की तरफ घूमने जा रहे थे तभी मधुमक्खियों के झूंड ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले से 6 से अधिक घायल हो गए।
किसी तरह लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं गांव वालों और परिजनों को जानकारी मिलने के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।