
भिलाई। Stolen from Pt. Pradeep Mishra’s donation box: दुर्ग जिले के भिलाई शहर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां शिव कथा सुनाने आए विश्वविख्यात पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा स्थल से दान पेटी में चोरी हो गई है। सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती और पंडित मिश्रा के वालंटियर की निगरानी के बीच यह चोरी हुई है।
आपको बता दें कि, शिव पुराण सुनने आए कुछ श्रद्धालुओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना भी हुई है। अभी तक मामले की शिकायत नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि, रविवार शाम मौसम बदल गया था और आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होने लगी। तभी बिजली भी चली गई। अंधेरे का फायदा उठाकर किसी ने दान पेटी से पैसे पार कर दिए। गौरतलब है कि, भिलाई में 25 अप्रैल से एक मई तक शिव कथा का आयोजन किया गया था। एक मई को कथा का समापन हुआ है।
यह बातें भी सामने आ रही है कि, दान पेटी की चाबी सीहोर से आए बाबा के 7 भक्तों के पास ही थी। यदि उनमें से कोई होगा तो बाबा की बदनामी हो जाएगी। इसके बाद पं. मिश्रा ने लिखित शिकायत करने से मना कर दिया। चोरी की शिकायत पुलिस से मौखिक हुई है, वहीं पुलिस अफसरों का कहना है कि, थाने में शिकायत होने के बाद फूटेज चेक किए जाएंगे जिसके बाद मामले का खुलासा हो जाएगा और चोर पकड़ा जाएगा।