धान खरीदी केंद्रों में फुके जा रहे लाखों रुपए, बावजूद इसके किसानों को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं


सुरजपुर। जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों मैं जिला प्रशासन के द्वारा किसानों के सहूलियत के लिए प्रत्येक वर्ष लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं, बावजूद इसके जिले के ज्यादातर धान समितियों में किसानों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिले में कुल 50 धान खरीदी केंद्र हैं, जिसमें 55 हजार से ज्यादा किसान पंजीकृत है.

इन किसानों के लिए समितियों में पीने के पानी नहीं है, शौचालय तक की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि इसके लिए सरकार के द्वारा समितियों को लाखों रुपए मुहैया कराए जाते हैं, इतना ही नहीं सभी समितियों मैं करोड़ों रुपए का धान रहता है, बावजूद इसके जिले के लगभग सभी समितियों में एक भी अग्निशमन यंत्र मौजूद नहीं है. इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि सरकार के द्वारा सभी समितियों को इन सुविधाओं के लिए पैसे उपलब्ध करा दिए गए हैं, अब उनके द्वारा इस बात की जानकारी ली जाएगी कि आखिर अभी तक किसानों के लिए सुविधाएं क्यों नहीं मुहैया कराई गई हैं और जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करेंगे।





