छत्तीसगढ़रायगढ़

बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूली छात्रा बनीं कोतवाल, TI शनिप रात्रे ने कराया कोतवाली थाना भ्रमण

विक्की पटेल रायगढ़ : CG News : रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देश पर बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत “इंडियन स्कुल रायगढ़” के छात्राओं को थाना कोतवाली भ्रमण के लिए आमंत्रित किया गया, जिन्हें थाना प्रभारी निरीक्षक शनिप रात्रे के द्वारा थाना भ्रमण कराकर पुलिस के कार्यों की जानकारी दी गई।

छात्राओं ने थाना भवन के अंदर थाना प्रभारी कक्ष, मोहर्रिर कक्ष, विवेचक कक्ष, रीडर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, पुरुष बंदी गृह, महिला बंदी गृह, माल खाना कक्ष का भ्रमण कर कक्षों में कार्यकत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर उनसे कार्यों को जाना। साथ ही पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के 24 घंटे ड्युटी में तैनात रहने व महिला एवं बच्चों संबंधित अपराध, गुड टच, बैड टच, मानव तस्करी, बाल विवाह, अवैध नशे के खिलाफ कार्यवाही एवं जागरूकता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

छात्राओं को “हमर बेटी हमर मान” एवं अभियुक्ति ऐप की जानकारी देकर ऐप को डाउनलोड करने की सलाह दी गई। साथ ही सायबर संबंधी अपराध से बचने जागरूक रहने कहा गया और यातायात के महत्वपूर्ण नियमों के बारे में अवगत कराया गया।

इस दौरान छात्रा लिशा मिश्रा ने पढाई कर आगे पुलिस अधिकारी बनने की इच्छा जाहिर की, टीआई शनिप रात्रे ने उसे थाना प्रभारी के कुर्सी पर बिठाकर उसकी इच्छा पूर्ण कि और थाना प्रभारी के कामकाज का तरीका बताये, छात्रा लिशा मिश्रा के साथ आयी छात्राएं “हमर बेटी हमर मान” एवं “निजात अभियान” में बने सेल्फी पोस्टर में फोटो खिंचवाए। थाना परिसर का भ्रमण कर बच्चे काफी उत्साहित नज़र आये.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button