कोहली खराब फार्म में भी कमा रहे ब्रांड्स से करोड़ों रुपए, मौजूदा समय में अनुष्का से 3 गुना ज्यादा नेट वर्थ

विराट कोहली… मौजूदा समय में ये 30 से अधिक ब्रांड इन्डोर्स कर रहे हैं। देश के तमाम सेलिब्रिटीज की बात करें तो इनकी फैन फॉलोइंग सबसे ज्यादा है। इंस्टाग्राम पर 20.9 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स और अपने हर इंस्टा पोस्ट से 8 करोड़ रुपए कमाते हैं । ब्रांड, आईपीएल और मैच फीस मिलाकर सालाना विराट 200 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाते हैं। मगर रन बनाने के मामले में वो लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं। इससे पहले यूं तो विराट दुनिया के पहले क्रिकेटर थे, जिसके तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी20 में 50 से अधिक की औसत से रन थे। साथ ही भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी वे ही रहे, जिन्होंने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की और 40 मुकाबले जिताने में सफल रहे। जो विराट कभी अपनी शतकों को लेकर चर्चा में रहते थे, आज अपने फॉर्म को लेकर मैच दर मैच सवालों के घेरे में हैं।
आज के लग्जरी लाइफ में जानेंगे विराट कोहली से जुड़े कुछ रोचक किस्सों और उनकी आलीशान जिंदगी के बारे में…
3 साल की उम्र से बल्ला थामने से लेकर 14 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे करने का सफर
5 नवंबर 1988 में दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्मे विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली वकील थे। मां सरोज हाउसवाइफ हैं। इनके एक बड़े भाई विकास और बड़ी बहन भावना है। एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में विराट ने बताया था कि मात्र 3 साल की उम्र में उन्होंने बल्ला थाम लिया था। वे अक्सर पिता के साथ क्रिकेट खेलते थे। उनकी प्रतिभा को देखकर 9 साल की उम्र में पिता ने पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट एकेडमी में दाखिल करा दिया। 2008 में विराट की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता। उसी साल इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया। इस साल अगस्त में कोहली अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए 14 साल पूरे कर लेंगे।
पिता के देहांत के कुछ घंटे बाद ही विराट खेलने उतर गए
साल 2006-07 में खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के दौरान विराट 18 साल के थे। इसी मैच के दौरान उनके पिता का हार्ट अटैक से देहांत हाे गया। उनके देहांत के कुछ घंटे बाद ही कोहली कर्नाटक और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मैच में अपनी टीम दिल्ली के लिए मैदान पर उतर गए और 90 रन बनाए। एक दशक बाद जब एक पत्रकार ने उनसे इस निर्णय के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे अभी भी वह रात याद है, जब मेरे पिता का निधन हुआ था, क्योंकि वो मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था। लेकिन मेरे पिता की मृत्यु के बाद सुबह खेलने का निर्णय मेरा अपना ही था। मैंने सुबह अपने दिल्ली कोच को फोन किया। मैंने कहा कि मैं खेलना चाहता हूं, क्योंकि मेरे लिए क्रिकेट का खेल पूरा नहीं करना पाप है। 90 रन बनाने के बाद वह एक ऐसा क्षण था, जिसने मुझे एक व्यक्ति के रूप में बदल दिया। मेरे जीवन में इस खेल का महत्व बहुत अधिक है…”
2018 में आईसीसी के पांच बड़े अवॉर्ड अपने नाम किए
साल 2018 में कोहली को आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द इयर, आईसीसी मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर, आईसीसी मेन्स ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द इयर, कैप्टन ऑफ आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द इयर और कैप्टन ऑफ आईसीसी मेन्स ओडीआई टीम ऑफ द इयर पुरस्कार से नवाजा गया
विराट के पास मुंबई और गुरुग्राम में करोड़ों का घर
कोहली के पास हरियाणा के गुुरुग्राम में 80 करोड़ रुपए का एक शानदार बंगला है। यह घर गुड़गांव के डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक-सी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घर 4500 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। विराट के इस घर में अलग से स्विमिंग पूल, जिम आदि है। इसके अलावा विराट के पास मुंबई के वर्ली में एक अपार्टमेंट में है। ये लग्जरी घर ओमकार 1973 अपार्टमेंट के 35वें फ्लोर पर है, जो 7171 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। विरुष्का (विराट और अनुष्का को संयुक्त रूप इस नाम से जाना जाता है) ने 2016 में इस घर को खरीदा था। इस घर की कीमत लगभग 34 करोड़ रुपए है। इस घर में फोटोशूट और एडशूट के लिए भी जगह है। विराट के वर्कआउट के लिए सभी सुविधाओं से लैस जिम भी मौजूद है।
अपनी इस सफल खेल यात्रा के दौरान, विराट कोहली ने अपने शरीर को नौ बार गुदवाया है। विराट के शरीर पर बना हर टैटू उनके जीवन के एक महत्वपूर्ण मोड़ को बताने और उस पर हस्ताक्षर करने की कहानी है। विराट के पास एक जापानी समुराई का टैटू है जो समुराई के बुशिडो कोड पर आधारित है जो एक बड़ी खगोलीय आंख का टैटू है। कोहली के अपने शब्दों में, वह इसे भगवान की आंख कहते हैं और यह उनका सबसे पसंदीदा टैटू है।
ब्रांड रैंकिंग में नंबर 1 मगर ब्रांड वैल्यू में आई गिरावट
2019 में कोहली फोर्ब्स की टॉप-100 सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट्स की सूची में शामिल थे। 2019 की उस सूची में विराट एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे। कंसल्टेंसी फर्म डफ एंड फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2021 में कोहली ने टॉप वैल्यूड सेलिब्रिटी के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है। हालांकि, उनकी ब्रांड वैल्यू लगभग 22% गिरकर करीब 1400 करोड़ रुपए हो गई है। साल 2020 में यह करीब 1800 करोड़ रुपए थी। यानी ब्रांड वैल्यू में करीब 400 करोड़ की कमी आई है।
विराट की कमाई का बड़ा हिस्सा एंडोर्समेंट से आता है। विराट कई टॉप ब्रांड जैसे वाल्वोलिन, प्यूमा, एमआरएफ, हीरो, ऑडी, आदि का चेहरा हैं। 2020 के बाद विराट ने सभी फॉर्मेट में हुए 60 मैचों में मात्र 2249 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी शतक शामिल नहीं। इसका असर उनकी ब्रांड वैल्यू में तो दिखता है मगर पिछले 5 सालों में भारत की सबसे ताकतवर सेलिब्रिटी की लिस्ट को देखे तो उसमें विराट अभी भी नबंर-1 बने हुए हैं।
शैंपू के एक विज्ञापन से विरुष्का बनने तक का सफर
अगस्त 2013 में एक शैंपू के विज्ञापन की शूटिंग के दौरान विराट और अनुष्का की मुलाकात हुई। इसके बाद वो अच्छे दोस्त बने और अक्सर साथ-साथ देखे जाने लगे। हालांकि इन मुलाकातों के बाद भी दोनों लगातार रिश्ते से इनकार करते रहे। मगर मिलने का सिलसिला जारी रहा। अक्टूबर 2014 में इंडियन सुपर लीग के मैच के दौरान दोनों स्टेडियम में सार्वजनिक तौर पर साथ नजर आए। 2017 में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर विराट-अनुष्का ने अपने रिश्ते को स्वीकार किया। अनुष्का और अपनी फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा, “आप मेरी जिंदगी में हो तो मेरा हर दिन वैलेंटाइन डे है।” और यहां से सोशल मीडिया पर शुरू हुआ ‘विरुष्का’ का सफर। अब इन दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम वामिका है और इस साल के दिसंबर में विरुष्का की शादी को 5 साल हो जाएंगे। फॉर्ब्स इंडिया 2019 कैलेंडर लिस्ट के अनुसार यह जोड़ा भारत के सबसे अमीर कपल में से एक रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मौजूदा समय में अनुष्का की नेट वर्थ 350 करोड़ रुपए है। वहीं विराट की 900 करोड़ रुपए से ज्यादा। यानी विरुष्का की कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।
2017 में विराट ने प्यूमा से की थी 110 करोड़ रु की डील
2017 में जर्मन स्पोर्ट्सवियर ब्रांड प्यूमा ने विराट कोहली के साथ 8 साल के लिए 110 करोड़ रुपए की डील साइन की। विराट की वजह से प्यूमा की सेल में काफी बढ़ोतरी हुई है। खराब फॉर्म में कोहली को देख प्यूमा इंडिया के एमडी अभिषेक गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा कि विराट भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में एक महान लीडर रहे हैं। उन्होंने अपने कॅरियर में एक खिलाड़ी के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
कोहली अपनी ऑडी आरएस 5 के साथ
कोहली के पास कई महंगी कारें हैं, लेकिन वह अक्सर ऑडी A8 क्वाट्रो से घूमते दिखते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली की इस फेवरेट कार की कीमत दो करोड़ रुपए है। जर्मन निर्माता कंपनी ऑडी की इस कार को कोहली ने 2015 में खरीदा था। विराट कोहली जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी के ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा कोहली के पास इन कारों का शानदार कलेक्शन:
- ऑडी क्यू7– ब्रांड एंबेसडर बनने से पहले ही पूर्व कप्तान ने व्हाइट कलर की स्पोर्टी ऑडी क्यू7 कार खरीदी थी। भारत में इसकी कीमत वेरिएंट के आधार पर 69.27 से 81.18 लाख रुपए है।
- ऑडी आरएस5– लग्जरी कार ब्रांड का एंबेसडर बनने के बाद अपने कार कलेक्शन में ऑडी की एक और मॉडल को शामिल किया था। कोहली देश की पहली ऑडी आरएस5 के मालिक बने थे। इस शानदार और प्रीमियम कार की कीमत 1.1 करोड़ रुपए है।
- लैंड रोवर वोग- विराट कोहली एक चमचमाती व्हाइट कलर की लैंड रोवर वोग के भी मालिक हैं। सबसे खास बात है इस कार का नंबर जो कि विराट कोहली की जर्सी का नंबर है, 1818 । इसकी कीमत 2.26 करोड़ रुपए है।
- बेंटले फ्लाइंग स्पर- देश की सबसे शानदार कारों में से एक बेंटले फ्लाइंग स्पर भी विराट कोहली के कार कलेक्शन में शामिल है। यह कार भी 1818 नंबर से रजिस्टर्ड की गई है। बेंटले की इस स्टाइलिश कार की कीमत 1.70 से 3.41 करोड़ रुपए में है।
- बेंटले कॉन्टीनेंटल जीटी- विराट कोहली ने 2018 में बेंटले कॉन्टीनेंटल जीटी को अपने भाई ‘विकास’ के नाम पर खरीदा था। यह स्पोर्ट्स कार देश की सबसे मंहगी कार में से एक है और इसकी कीमत 3.29 से 4.04 करोड़ रुपए है।