
सुख नन्दन पटेल कोरबा। Son killed mother in Korba: कोरबा जिले में एक कलयुगी बेटे अपनी मां की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, बेटा शराब का आदी था।
Son killed mother in Korba: पूरा मामला कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार,़ राताखार के गौरा चौक में 40 वर्षीय मीना कंवर अपने बेटे मनोज कुमार उर्फ़ पिंटू के साथ निवास करती थी। गलत संगती और नशेड़ियों के साथ रहकर बेटा मनोज उर्फ़ पिंटू भी शराबी हो गया था। वह आएं दिन अपनी माँ से शराब के लिए पैसो की मांग करता था, वही पैसे नहीं देने पर हंगामा मचाता था।
4 मई की रात को मनोज शराब के नशे में था, उसने अपनी माँ मीना से शराब पीने के लिए पैसों की मांग की, लेकिन मां मीना ने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके बाद आरोपी बेटे ने अपनी मां पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया हैं।