
हरेंद्र बघेल रायपुर. शहर में एक बार फिर कई जगहों पर आईटी का छापा पड़ा है. शंकर नगर स्थित सिंघल बिल्डिंग समेत रायपुर के कई जगहों पर छापेमारी की गई है. सीआरपीएफ की टीमों के साथ अधिकारियों ने यहां दबिश दी. इसके अलावा आईटी की टीम दुर्ग, बिलासपुर रायगढ़ और नया रायपुर भी पहुंची है. शहर के खम्हारडीह, कबीर नगर, शंकर नगर समेत कई स्थानों पर आईटी के निरीक्षण जारी है. वहीं कुछ कारोबारियों के अलावा बिल्डर और उनके CA के यहां और रायगढ़ में सालासर स्टील ग्रुप से जुड़े ठिकानों पर छापे की खबर है.
बताया जा रहा है कि सिंघल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के यहां बार-बार आवाज देने और बेल बजाने के बावजूद कोई बाहर नहीं आया तो अधिकारियों के साथ तैनात जवानों ने दीवार फांदकर घर के अंदर प्रवेश किया उसके बाद गेट खोला गया.
इसके अलावा टीम ने पूंजीपथरा गेरवानी क्षेत्र के उद्योगपति कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक टीम ने अब तक सिंघल प्लांट, सालासर प्लांट, श्याम इस्पात, सिंघल एनर्जी समेत कुल चार जगह पर कार्रवाई की है. इन मामलों में बड़े लेने-देन में टैक्स की जमकर हेराफेरी करने की खबर है.