प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया केआज विधानसभा बिलाईगढ़ के कई कार्यक्रम में शामिल होने से कार्यकर्ताओं में अपार हर्षद व्याप्त हो गया

बिलाईगढ़ /प्रज्ञा न्यूज़ 24 छत्तीसगढ़/ शैलेंद्र देवांगन
बिलाईगढ़ । प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया केआज विधानसभा बिलाईगढ़ के कई कार्यक्रम में शामिल होने से कार्यकर्ताओं में अपार हर्षद व्याप्त हो गया ।
प्राप्त समाचार के अनुसार प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के आज बिलाईगढ़ विधानसभा के कई कार्यक्रम में शामिल होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अपार हर्ष व्याप्त हो गया है तय कार्यक्रम के अनुसार पूर्व मंत्री श्री डहरिया दोपहर 12:00 बजे राजधानी रायपुर से रवाना होकर वनांचल के ग्राम कुशभाटा, मांनदीप एवं कौहा जुनावानी, पहुंचे, ग्राम कोहा जुनवानी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोना खान के पूर्व अध्यक्ष नल कुमार पटेल के पिता बेदराम पटेल के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात किये, इस दौरान बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरें एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया तत्पश्चात मंत्री डहरिया कुशभाटा ,मांनदीप ,बिलाईगढ़, टुंडरी में भी कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए कुशल क्षेम जाना,लोकप्रिय पूर्व मंत्री को अपने बीच पाकर लोगजन फूला नही समा रहे थे, पूर्व मंत्री के साथ प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता निरंजन अग्रवाल, छत्रसाल साहू, जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक , रामशंकर साहू,पूर्व अध्यक्ष बिलाईगढ़ नेमीचंद केसरवानी ,नगर पंचायत अध्यक्ष मोती साहू ,लक्ष्मी पटेल ,अधिवक्ता जागेश्वर लहरे, गोपलाल पटेल ,महासचिव प्रेमशिला नायक ,डॉक्टर भूपेंद्र नायक, यादराम हीरवानी, शैलेंद्र देवांगन, संतराम बरिहा, दिनेश देवांगन ,लक्ष्मी पटेल, अधिवक्ता एवम नोटरी राजकुमार जांगड़े ,लता जाटवार, डॉक्टर शंकर नारंग, कमलेश कुर्रे, डॉक्टर हरिराम पटेल ,आशीष अग्रवाल ,गोप यादव ,जितेंद्र पटेल ,धर्म वर्मा, नीतीश बंजारे ,परमानंद साहू आदि सैकड़ों लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।