भारत ने 8 विकेट पर बनाए 240 रन, महज 9 रनों से दक्षिण अफ्रिका ने दी शिकस्त

IND vs SA 1st ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA 1st ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हरा दिया. इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की. लखनऊ में खेले गए इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 250 रन का टारगेट दिया था. लेकिन भारत ने 8 विकेट पर 240 रन ही बनाए.
पहले बैटिंग करने के साथ साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही. 40 ओवर के इस मैच में प्रोटियाज ने चार विकेट गंवाकर 249 रन बनाए. तो वहीं भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए. कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया. साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन (65 गेंदों में 74) और डेविड मिलर (63 गेंदों में 75) ने 106 गेंदों में 139 रन बनाए, जिससे 40 ओवर में प्रोटियाज ने चार विकेट खोकर इस आंकड़े को 249 रन तक पहुंचाया.
1.30 बजे के बाद 2:45 पर टॉस के बाद 3 बजे मैच शुरू होना था, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते नहीं हो सका था. बारिश रुकी, फिर करीब 3.40 को टॉस हुआ. हलांकि मैच देरी से शुरू होने के कारण 10-10 ओवर कम भी किए गए.
Things went right down to the wire but it's South Africa who win the first #INDvSA ODI.#TeamIndia will look to bounce back in the second ODI. 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/d65WZUUDh2 pic.twitter.com/RUcF80h2Xv
— BCCI (@BCCI) October 6, 2022
ये थे आमने-सामने
भारत की ओर से शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान मैदान में थे.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से यानेमन मलान, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी ने मैच खेला.