IND vs NZ : तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम में होगा यह बड़ा बदलाव, मिल सकता हैं इन दिग्गजों को मौक़ा

रायपुर में खेले गए दुसरे एकदिवसीय मुकाबले में मिली धमाकेदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं। भारत ने इस जीत के साथ ही सीरीज पर भी कब्ज़ा जमा लिया हैं। श्रृंखला जीतने के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ उन खिलाडियों को मौक़ा देना चाहते हैं जिन्हे इस सीरीज में खेलने का मौका अबतक नहीं मिल पाया हैं।
जो जानकारी बहार निकल कर आ रही हैं उसके मुताबिक़ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जाने बाले इस तीसरे मुकाबल में तेज गेंदबाज उमरान मालिक, शाहबाज अहमद और स्पिनर यजुवेंद्र चहल को आखिरी 11 में शामिल किया जा सकता हैं।
वही इन्हे जगह देने के लिए स्टार गेंदबाज और इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी को आराम दिया जा सकता हैं।
बताया जा रहा हैं की भारतीय टीम की नजर आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज पर हैं। टीम इस नाजुक मोड़ पर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। हैदराबाद में हुए पहले मैच में भी रवि शास्त्री ने ऐसी ही सलाह विराट कोहली को दी थी। सम्भावना जताई जा रही हैं की कोहली को भी इस मैच में आराम दिया जा सकता हैं। बात करें युजवेंद्र चहल की तो यहाँ जगह बनाने के लिए वाशिंगटन सुंदर या फिर कुलदीप यादव को प्लेयिंग 11 से बाहर रखा जा सकता हैं।