
हरेंद्र बघेल रायपुर। IT Raid In Chhattisgarh: आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई राइस मिलरों के ठिकानों पर छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम जांच एजेंसी ने नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के रायपुर स्थित घर समेत दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर धमतरी और खरोरा में राइस मिलरों के ठिकानों पर दबिश दी।
सूत्रों के हवालों से मिली जानकारी के अनुसार, राइस मिलर कैलाश दूंगा, रौशन चंद्राकार, पारस चोपड़ा महासमुंद और आशीष लुंकड़ धमतरी के यहां भी एजेंसी की टीम ने छापा मारा है। इस पूरे मामले में जांच अफसर ब्यौरा देने के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।
बिलासपुर में राइस मिलर्स जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह सलूजा के यहां आईटी की टीम ने दबिश दी है। बलबीर सिंह सलूजा का मोपका और जांजी में राइस मिल है। वहीं धमतरी और कुरूद में तीन ठिकानों पर भी रेड पड़ी है।