छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे कोचिंग करने वाले सभी विद्यार्थियों का परीक्षा रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

10 वीं मे वैशाली साहू ने 95 % एवं 12 वीं मे प्रतिमा जायसवाल ने 82.80 % प्राप्त कर स्कूल एवं इंस्टिट्यूट का गौरव बढ़ाया

15 वर्षो से संचालित है प्रज्ञा इंस्टिट्यूट जहाँ कम फीस मे कराया जाता है बच्चों का गुणवत्तायुक्त कोचिंग के साथ सर्वांगीण विकास

के पी पटेल भटगांव/बिलाईगढ़ : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा 10/05/2023 को बोर्ड परीक्षा 2022-23 का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भो प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव में 10th एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

वहीं नये जिले का गठन होने के पश्चात
प्रतिमा जायसवाल 82.80 % प्रथम स्थान कन्या शा. स्कूल भटगांव , दिव्या देवांगन 79.8 % द्वितीय स्थान कन्या शासकीय स्कूल भटगांव एवं मीनाक्षी पटेल ने 79 % कन्या शासकीय स्कूल भटगांव तृतीय स्थान प्राप्त किये एवं कक्षा 10 वीं मे वैशाली साहू ने 95 % प्रथम स्थान लोटस पब्लिक स्कूल भटगांव,भावना खूंटे 85.83 % द्वितीय स्थान सेजेस स्कूल बिलाईगढ़, दीप्ती 81.83 % सेजेस बिलाईगढ़ तृतीय स्थान प्राप्त कर इंस्टिट्यूट, स्कूल एवं अपने माँ बाप का नाम रोशन किये.

वहीं 12 वीं के पल्ल्वी पटेल ने 78 %, संगीता यादव 71%, उर्मिला 70% व आशा, अनीता, रीना, आँचल कन्या शासकीय स्कूल भटगांव व अभिशेख, प्रेमचंद, आकाश, अमितेश श्री प्रेम भुवन प्रताप सिँह शासकीय स्कूल भटगांव ने भी अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण हुए. वहीं 10 वीं कक्षा के आर्यन अजय ने 79.16 CPN स्कूल भटगांव %, मयंक पटेल 73 % सागर स्कूल भटगांव, तान्या 71:% सेजेश बिलाईगढ़, यश साहू 61% , सूर्य प्रकाश, हेमंत, चिराग CPN स्कूल भटगांव, रेयांश पटेल शांभवी पब्लिक स्कूल भटगांव ने भी अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण हुए. इस प्रकार प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे भटगांव सहित आसपास के विद्यालयों से कोचिंग कर रहें सभी छात्र व छात्राओं का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा.

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर एवं भौतिक विषय के शिक्षक इंजी. के. पी. पटेल ने सभी छात्र व छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारे प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के अंतर्गत संचालित कोचिंग सेंटर का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम नि:संदेह संस्था की बहुत बड़ी उपलब्धि है और इस उपलब्धि का श्रेय हमारे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को जाता है क्योंकि उनकी मेहनत और लगन का यह प्रतिफल है. हमारे शिक्षक बोर्ड की परीक्षा के होते तक गाइडेंस करते रहें और तैयारी भी करवाये.

वहीं पटेल जी ने आगे कहा कि सभी विद्यार्थियों के अच्छे रिजल्ट देने के लिये हमारे टीम ने मेहनत किये और प्रारम्भ से ही प्रयासरत रहे.

सभी विद्यार्थियों को प्रारम्भ से उत्तरपुस्तिका व प्रश्न पेपर द्वारा साप्ताहिक टेस्ट, मासिक टेस्ट के साथ त्रमासिक परीक्षा , छमाहि परीक्षा, वार्षिक परीक्षा एवं प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी से यह परीक्षा रिजल्ट शत प्रतिशत रहा.

वहीं सह संचालक प्रमोदिनी पटेल ने बच्चों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारा इंस्टिट्यूट 15 वर्षो से संचालित है और कम फीस मे अच्छा कोचिंग देने के लिये हमेशा से प्रयासरत रहा है और आगे रहेगा ही. संस्थान बच्चों के अच्छे परिणाम और सर्वांगीण विकास के लिये हमेशा से तत्पर रहा है और इंस्टिट्यूट के माध्यम से बच्चों मे बौद्धिक व शैक्षणिक विकास के साथ सामाजिक, नैतिक एवं करियर गाइडेंस पर जोर दिया जाता है जिससे बच्चे अपने उच्च शिक्षा एवं करियर बनाने मे सफल होते आ रहें हैं. हमारे संस्थान मे अभी तक लगभग 1500 छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर अपना करियर बना चुके हैं.

यहाँ कोचिंग क्लासेस के साथ साप्ताहिक बाल व युवा संस्कार शाला, मासिक करियर गाइडेंस, योग, प्राणायाम एवं ध्यान क्लासेस , कंप्यूटर बेसिक क्लासेस, ग्रामर एवं स्पोकन क्लासेस, खेलकूद, एजुकेशन टूर, वार्षिक उत्सव, साप्ताहिक सेमिनार इत्यादि अतिरिक्त कार्यक्रम आयोजित होने से सभी बच्चों मे सर्वांगीण विकास होना तो स्वाभाविक है.

इंस्टिट्यूट और बच्चो के इस उपलब्धि पर इंस्टिट्यूट के संचालक एवं भौतिकी शास्त्र के शिक्षक के. पी. पटेल, सह संचालक प्रमोदिनी पटेल, रसायन शास्त्र के शिक्षिका इंदिरावती साहू एवं शिक्षक प्रकाश नारंग सर, गणित के शिक्षक इंजी. माघवेंद्र लोधी सर, गणित अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक श्री प्रशांत ठाकुर सर, फडेन्द्र ठाकुर सर, लता यादव, सोमिया यादव, मधु यादव एवं अनीता मानिकपुरी ने हर्ष व्यक्त करते हुए उत्तीर्ण बच्चो के अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं किये.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button