छतीसगढ़ में फिर पकड़ी गई गौ वंश से भरी ट्रक थाना क्षेत्र छुरिया राजनंदगांव का है पूरा मामला

छुरिया/राजनंदगांव: छतीसगढ़ में लगातार गौ तस्करी हो रही है तो वही छत्तीसगढ़ गौ रक्षक टीम मनोज हरि रायपुर बजरंग दल व पुलिस प्रसाशन के द्वारा लगातार ट्रक पकड़ कर कार्यवाही किया जा रहा है
इस दौरान 15 मई मध्य रात्रि एक ट्रक धमधा थाना क्षेत्र में पकड़ी गई जिसमें 35 गोवंश मिले जिसके बाद फिर से 16 मई मध्य रात्रि थाना क्षेत्र छूरिया में आईसर ट्रक पकड़ी गई जिसमें सभी का वंश सुरक्षित किया गया
गौ रक्षा मनोज जंघेल ने कहा छतीसगढ़ गौ माफियाओं के अड्डा बन गया है सबसे बड़ी बात तो ये है कि छतीसगढ़ के बेमेतरा जिला से प्रतिदिन 5 गाड़ी निकलकर आती है गौ रक्षक अपनी जान पर खेलकर गाड़ी पकड़ पुलिस प्रशासन को सुपुर्द करती है पर प्रशासन मौन है बड़े पैमानों में गौ तस्करी चल रही कही न कही इनको बड़े नेता व शासन प्रशासन का ही संरक्षण मिल रही परन्तु थाना क्षेत्र छुरिया में काफी अच्छा सहयोग मिलता है धन्यवाद के पात्र है छुरिया थाना
कार्यवाही के दौरान गौ रक्षक मनोज जंघेल ,हरि साहू, नितेश सोनी, विकास जांगिड़ ,प्रवीण शर्मा ,संतोष टूरहाटे, सहित गौ रक्षक उपस्थित रहे