
विक्की पटेल रायगढ़। CG NEWS : जिले के कल पंचधारी में डूबने से 15 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। बालक डभरा का रहने वाला था। डूबने के बाद उसके साथियों ने उसे बाहर निकाला। और उसे लेकर तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद आज पुलिस प्रशासन हरकत में आई और पंचधारी पहुंच कर वहा नहा रहे लोगों को कड़ाई से वार्निंग देते हुए सबको वहां से खदेड़ दिया। और कुछ लोगों पर डंडे भी बरसाए। दरअसल देगी पंचधारी में नहाना बैन है उसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है, जिस कारण हर साल यहां कई लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ती है।
आपको बता दें कि 15 वर्षीय बालक डभरा जिला सक्ती का रहने वाला था जिसका नाम लीलाधर था, बताया जा रहा है कि बालक रायगढ़ में अपने मामा के घर आया था। ममेरे भाई ने अपने कुछ दोस्तों को बुलाया और लीलाधर कर्ष को लेकर सब घूमने निकले।
घूमते हुए ये इन लोगों को नहाने का मन हुआ, तो वे लोग नहाने के लिए पंचधारी पहुंचे। यहां सभी पानी में नहा रहे थे और पानी में खेलते हुए लीलाधर गहरे पानी में चला गया और गहरे पानी में डूब गया, लीलाधर को पानी में डूबते हुए देखकर दोस्त घबरा गए और जैसे तैसे लीलाधर को पानी से बाहर निकाला और हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचधारी में बच्चों के मौत की यह पहली घटना नहीं है बल्कि हर साल वहां कई बच्चों की डूबने से मौत होती रहती है उसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
सीएसपी अभिनव उपाध्याय का कहना है कि प्रतिबंधित पचधारी में नहाने के चक्कर में फिर एक की जिंदगी खत्म हो गई। पुलिस घटना की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। चूंकि, यहां उमड़ने वाली भीड़ की लापरवाही से ऐसे घटनाएं होती है इसलिए पुलिस अब सख्ती बरतेगी। पचधारी में यदि कोई भी नहाते दिखा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा, बल्कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी ताकि फिर इस तरह की पुनरावृत्ति हो सके।
