
हरेन्द्र बघेल रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें केन्द्र में एडिशनल सेक्रेटरी के लिए इंपैनल किया गया हैं।
1995 बैच की IAS डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी फिलहाल केंद्रीय कृषि मंत्रालय के बोर्ड SFAC ( Small Farmer’s Agri business Consortium) की एमडी हैं।
केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 10 आईएएस अधिकारियों को सेक्रेटरी और एडिशनल सेक्रेटरी के पोस्ट पर इंपैनल किया गया
