
• खड़खड़िया जुआ खेलाते दो आरोपीयों को सलिहा पुलिस ने दबोचा
• आरोपीयो से कुल 2360 रू नकदी एवं चार नग खड़खड़िया गोंटी, एक खड़खड़िया पट्टी किया गया है जप्त
बलौदाबाजार – श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पिताम्बर पटेल जिला बलौदाबाजार भाटापारा द्वारा जिले में चल रहे अवैध शराब बिक्री एवं जुआ शट्टा पर प्रतिबंध लगाने की कड़े निर्देश दिया गया है,
कि 29/30-07-2022 की दरमियानी रात जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बरपानी के मंडली चौक के पास कोई व्यक्ति रूपये पैसे से हार जीत का दाव लगाकर लोगों को खडखड़िया नामक जुआ खिला रहा है की सूचना पर थाना प्रभारी सलिहा नोहर लाल मण्डावी की नेतृत्व में हमराह स्टाफ सउनि देवनारायण साहू, प्रआर ताराचंद रातड़े, राजकुमार राज, आरक्षक सुरेश आनंद के मौके पर तत्काल रवाना होकर रेडकार्यवाही किया गया। मंडली चौक बानीखार में खड़खड़िया नामक जुआ खेलाते दो व्यक्ति 01. तोष कुमार कोसरिया पिता भरतलाल उम्र 22 साल एवं विजय बघेल पिता साबितलाल बघेल उम्र 21 साल साकिनान बानीखार थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार भाटापारा को पकड़ा गया। जिनके पास से 980रू एवं फड़ से 1280 रू कुल 2360 रू एवं चार नग खड़खड़िया गोंटी, एक खड़खड़िया पट्टी मिला। जिसे समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। दोनों आरोपी 01. तोष कुमार कोसरिया पिता भरतलाल उम्र 22 साल एवं 2. विजय बघेल पिता साबितलाल बघेल उम्र 21 साल साकिनान बानीखार थाना सलिहा जिला बलौदाबाजार भाटापारा को गिरफ्तार किया गया, मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है।
दोनों आरोपीयों के विरूद्ध थाना सलिहा में अपराध क्र 57/22 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।