छत्तीसगढ़
CG में भीषण सड़क हादसाः तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, केबिन में फंसा ड्राइवर..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले से एक बड़ी ख़बर निकल कर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक केबिन में ही फंस गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
पुरा मामला कोटमी चौकी क्षेत्र के दमदम ग्राम का है। जहां पिकअप क्रमांक CG 10 C 5326 पेंड्रा से सामान लोड कर कोरबा की ओर जा रही थी, तेज रफ्तार होने के कारण पिकअप दमदम ग्राम के पुलिया के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर लाला यादव केबिन में फंस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पिकअप चालक को वाहन से बाहर निकाला है। वही ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।