लोकप्रियसारंगढ़ बिलाईगढ़
धान के बदले अन्य फसलों के लिए किसानों को मिलेगा प्रति एकड़ 10 हजार रूपए का लाभ

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : धान के बदले अन्य फसलों के लिए किसानों को मिलेगा प्रति एकड़ 10 हजार रूपए का लाभ
सारंगढ़-बिलाईगढ़ / के पी पटेल / 30 अगस्त 2023
राजीव गांधी किसान न्याय योजनांतर्गत धान के बदले अन्य सुगंधित धान, फोर्टिफाइड धान, उद्यानिकी फसल, अन्य दलहन-तिलहन फसल का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान एकीकृत कृषक पोर्टल में पंजीयन कराकर प्रति एकड़ 10 हजार रूपए का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राज्य सरकार के वेबसाईट किसान डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन (एकीकृत कृषक पोर्टल) में नवीन/संशोधन कार्य प्रारंभ हो गया है, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से नवीन/संशोधन आवेदन का सत्यापन कराकर अपने धान ऊपार्जन केन्द्र में जमा कर सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक निर्धारित है।