
सुख नन्दन पटेल कोरबा,। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां रेत परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर ने तेज रफ़्तार के चलते मार्निंग वॉक पर निकले दादा- पोते को रौंद डाला। जिससे 3 वर्षीय मासूम मौके पर ही मौत हो गई। और उसे बचाने गए दादा भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गए जिससे उनकी भी मौत हो गई। हादसा स्टेशन मार्ग पर श्री राम जानकी मंदिर के सामने का है।
सड़क पार कर रहा था पोता
बता दें कि 3 वर्षीय चिराग ताती और उसके दादा विष्णुदेव ताती सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। मासूम सड़क पार कर रहा था। तभी रेत परिवहन में लगा ट्रैक्टर तेज रफ़्तार से आया और मासूम को रौंद डाला। पोते को बचाने के लिए दादा दौड़े जिससे वो भी ट्रेक्टर की चपेट में आ गए। और दोनों की मौत हो गई।
बस्ती वासियों में भारी आक्रोश
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर का अभी रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं आया है। जो कि एक राजनीतिक दल से जुड़े नेता का बताया जा रहा। आगे की जांच में पुलिस जुट गई है। वहीं दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना के बाद बस्ती वासियों में भारी आक्रोश सामने आया। जिसके बाद अस्पताल परिसर में बस्ती वासियों की भीड़ उमड़ गई। सभी रेत और मिट्टी के अवैध उत्खनन व परिवहन पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। वहीं मृत मासूम के पिता ने कहा कानून की वजह से गई मेरे बेटे की जान