प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे 1 दिसंबर से 20 गरीब विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क 2 माह का क्रैश कोर्स प्रारम्भ इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी. पटेल ने दीपावली एवं बाल दिवस के अवसर पर क़ी घोषणा

प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे 1 दिसंबर से 20 गरीब विद्यार्थियों के लिये निःशुल्क 2 माह का क्रैश कोर्स प्रारम्भ
इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी. पटेल ने दीपावली एवं बाल दिवस के अवसर पर क़ी घोषणा
प्रज्ञा इंस्टिट्यूट भटगांव मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
बच्चों ने मनमोहक रंगोली बनाकर लोगों को किया जागरूक
बच्चों ने मतदान करने, जल प्रदुषण, सेव ट्री, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत के थीम मे बनाये रंगोली
डायरेक्टर के. पी. पटेल एवं स्टॉफ ने सभी प्रतिभागियों को दिए पुरुस्कार
दीपावली व बालदिवस पर गरीब बच्चों के लिए 10 वीं गणित एवं 12 वीं भौतिक के क्रैश कोर्स निःशुल्क करने की घोषणा
भटगांव/बिलाईगढ़ – नगर पंचायत भटगांव मे 17 वर्षो से संचालित प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे डायरेक्टर के. पी. पटेल एवं स्टॉफ द्वारा इंस्टिट्यूट मे रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ क्लास 6 से 12 वीं तक के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया.
बच्चों ने मनमोहक रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक जागरूक किया.जिसमे बच्चों ने मतदान करने, जल प्रदुषण, सेव ट्री, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत के थीम पर रंगोली बनाये. 6 से 12 वीं हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के बच्चों ने 7 ग्रुप बनाकर प्रतियोगिता मे भाग लिया और 1 घंटे के समय अंतराल मे सभी बच्चों ने मनमोहक रंगोली बनाये जहां पालको एवं अतिथियों का मन मोह लिया.
वहीँ डायरेक्टर के. पी. पटेल एवं उनके टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों को नगद पुरुस्कार के साथ गिफ्ट प्रदान किये जहां प्रथम स्थान 12 वीं विज्ञान गर्ल्स ग्रुप, द्वितीय 11 वीं कॉमर्स ग्रुप और तृतीय स्थान 10 वीं मैथ्स ग्रुप ने प्राप्त किया.
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मे 12 वीं क्लास से सीमा साहू, पूनम साहू, संतोषी, पूजा, पुष्पलता ने अपने रंगोली से मतदान करने की अपील किये है जहाँ भारत के अलग अलग राज्य भाषाओ मे मतदान करने की अपील किये है.
द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों मे 11 वीं कॉमर्स ग्रुप की छात्राएं सोनम पटेल, मोनिका, कोमल देवांगन, याशी आदित्य ने अपने रंगोली के माध्यम से जल प्रदुषण के लिये लोगों को जागरूक किया.
वहीँ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 10 वीं गणित के बच्चों प्रतिमा, लक्ष्मी, शांतनु, खिलेश, लक्ष्मी कुमार ने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के थीम पर रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया जहाँ महिला के सभी रूप और सभी क्षेत्र मे कार्य करने का दृश्य बताया गया है.
वहीँ इस रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे श्री उमेश कुमार महिलानी मूवमेंट 21 स्टूडेंट विंग और सीजीएस रायपुर से सिविल सेवा के संकाय एवं विशिष्ट अतिथि देवश्वर पटेल छत्तीसगढ़ एक्स रे संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने जजमेंट करते हुए सभी बच्चों को अपने हाथो से पुरुष्कार एवं गिफ्ट वितरण करते हुए बच्चों को प्रेरित किये एवं इस रंगोली प्रतियोगिता मे हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को मनमोहक रंगोली से लोगों को प्रेरणा व जागरूक करने हेतु बधाई दिए.
वहीँ प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर के. पी. पटेल ने सभी प्रतिभागियों एवं बच्चों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि प्रज्ञा इंस्टिट्यूट द्वारा समय समय पर बच्चों को कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें मोटिवेट करते रहते है और उनके टैलेंट को निखारने का मौका देते हैं ताकि बच्चों का कोचिंग के पढ़ाई के साथ साथ सर्वांगीण विकास हो सके.
वहीँ दीपावली एवं बालदिवस के अवसर गरीब बच्चों के लिए 10 वीं गणित एवं 12 वीं भौतिक के क्रैश कोर्स निःशुल्क करने की घोषणा किये जहाँ पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर प्रवेश लिया जायेगा. 30 नवंबर तक प्रवेश होगा. एक क्लास मे 20 बच्चें रहेंगे और 10-10 बच्चों का प्रत्येक क्लास मे प्रवेश होगा. सुपर 20 के हिसाब से सीटिंग व्यवस्था और स्टूडेंट रहेंगे. यह 2 माह का क्रैश कोर्स रहेगा जो परीक्षा की दृष्टि से तैयारी कराई जाएगी और बाकि 10-10 सक्षम परिवार के स्टूडेंट का फीस 1000 रखा गया हैं. सभी विद्यार्थियों के लिये प्रवेश शुल्क 100 रूपये रखा गया है. बालदिवस पर डायरेक्टर के. पी. पटेल एवं स्टॉफ ने सभी बच्चों पेन पेंसिल बाँटे तथा मिठाई खिलाकर गेम भी खेलाये.
वहीँ इस रंगोली प्रतियोगिता कार्यक्रम मे मुख्यरूप से इंस्टिट्यूट के संचालक के. पी. पटेल, सह संचालक प्रमोदिनी पटेल, माघवेंद्र लोधी सर, आहुति यादव मैम, प्रकाश सर सहित 1 ली से 12 वीं तक के छात्र एवं छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित रहे.