छत्तीसगढ़
खेत में मिली अधजली लाश, हत्या के बाद जलाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में एक युवक की अधजली लाश मिली है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को जलाया गया है।
मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, तखतपुर स्थित ब्लॉक कालोनी व निगारबंद रोड के समीप खेत में युवक की लाश मिली है। हालांकी पुलिस जांच कर मामले का खुलासा करेगी।
घटना बीती रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, बकरी चराने वाले एक चरवाहे ने खेत के पास अधजली लाश को देखा जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।