अखिल विश्व गायत्री परिवार का जिला स्तरीय ऑनलाइन गोष्ठी संपन्न… उपजोन, जिला एवं ब्लॉक समन्वयक हुए सम्मिलित…
अखिल विश्व गायत्री परिवार का जिला स्तरीय ऑनलाइन गोष्ठी संपन्न…
उपजोन, जिला एवं ब्लॉक समन्वयक हुए सम्मिलित…
दीपक वर्मा / प्रज्ञा 24 न्यूज़ / 8 जुलाई 2021
बलौदाबाजार – भविष्य मे होने वाले विविध कार्यक्रम की कार्ययोजना हेतु आज अखिल विश्व गायत्री परिवार का जिला स्तरीय ऑनलाइन गोष्ठी सम्पन्न हुआ जिसमे जिले के सभी ब्लॉक के ब्लॉक समन्वयक एवं सक्रिय कार्यकर्ताओ ने बैठक मे सम्मिलित होकर अपने ब्लॉक के गतिविधियों के बारे मे रिपोर्ट प्रस्तुत किये । वहीं सभी ब्लाकों मे इस जुलाई माह मे वृक्षारोपण पर ध्यान देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु प्रयास करने पर विचार किया तथा बच्चों के लिए संचालित ऑनलाइन बाल संस्कार शाला मे अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने हेतु प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया।
रायपुर उपजोन समन्वयक श्री सी पी साहू जी ने गोष्ठी मे भविष्य मे होने वाले कार्य योजना 3 से 8 चरणों को विस्तार से बताये और इस अभियान मे सभी ब्लॉक के सभी गावों को जोड़ने के लिए विशेष उद्बोधन दिए तथा जिला प्रमुख श्री कुंज बिहारी पटेल जी ने इस गोष्ठी का संचालन करते हुए जिले के सभी ब्लॉक समन्वयक, युवा मण्डल, महिला मण्डल एवं प्रज्ञा मण्डल के सदस्यों को लोकहित मे कार्य करने एवं गुरुदेव के उद्देश्यों को पूरा करने हेतु तन मन धन से सहयोग करने की अपील की है और आगामी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय गोष्ठीयों मे शत प्रतिशत सम्मिलित होने के लिए सभी परिजनों को आमंत्रित किए।
आज के जिला स्तरीय गोष्ठी मे भटगांव, सरसींवा, बिलाईगढ़, कसडोल, सिमगा, पलारी, भाठापारा, सुहेला एवं बलौदाबाजार के ब्लॉक समन्वयक, जिला समन्वयक, युवा मण्डल, महिला मण्डल एवं प्रज्ञा मण्डल के सदस्य सम्मिलित हुए।