
बिलासपुर। न्याधानी में अपराध कई घटनाएं सामने आती है। जहां मारपीट, चाकूबाजी, हत्या, चोरी, लूट जैसी घटनाएं सामने आती है। इस दौरान जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में 2 देशी कट्टा और 5 नग जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जीआरपी ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 7-8 से एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से 2 नग देशी कट्टा और 5 नग जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी मिथुन नायक यूपी का रहने वाला है। बैग में छिपाकर हथियार ले जा रहा था। जिसे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।