प्रशासनिक अधिकारियों की घोर लापरवाही,राज्योत्सव त्योहार पर अध्यक्ष को मिला लेट से आमंत्रण पत्र

अम्बागढ़चौकी : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (राज्य महोत्सव ) के मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी जिला के मोहला में होने वाले कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रही खुज्जी विधानसभा के विधायक छन्नी साहू को कार्यक्रम उद्धाटन के दो घंटे बाद मिला आमंत्रण पत्र। अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है कल शाम ब्लाक अध्यक्ष को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के हाथों जनपद पंचायत ने भिजवाया कार्ड भिजवाया था।
आज कार्यक्रम 11 बजे से शुरुआत होने को है और कार्ड 12 ,45 को अम्बागढ़ चौकी तहसीलदार ने रेस्टहाउस में कार्ड दिया गया ।
साफ तौर पर देखा जाए तो एक बड़ी लापरवाही अधिकारियों द्वारा सामने आई है छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े राज्य उत्सव (स्थापना दिवस) पर पहले तो अंबागढ़ चौकी जनपद पंचायत में ब्लॉक अध्यक्ष को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हाथों कार्ड दिया गया उसके बाद किसी अधिकारियों ने विधायक छन्नी साहू को स्थापना दिवस पर न तो मुलाकात किया न ही फोन के माध्यम से कोई भी जानकारी या आमंत्रण कार्ड दिया गया ।