देश विदेश

गूगल अब हमेशा के लिए बंद कर रहा है अपनी ये ऐप, यहां जानें पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली  : Google ने अपने डेडिकेटेड Street View App को बंद करने का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि अगले साल 2023 में इस सेवा को खत्म कर दिया जाएगा। 9To5Google के मुताबिक टेक दिग्गज कंपनी गूगल ने स्ट्रीट व्यू ऐप के लिए कई शटडाउन मैसेज तैयार किए हैं। कंपनी अपने नोटिस में यूज़र्स को Google मैप्स या स्ट्रीट व्यू स्टूडियो में जाने की सलाह दे रही है, क्योंकि स्ट्रीट व्यू ऐप 21 मार्च, 2023 को शटडाउन हो जाएगा।

Google का स्ट्रीट व्यू ऐप फिलहाल iOS और एंड्रॉयड दोनों पर उपलब्ध है। यह ऐप यूज़र्स को स्ट्रीट व्यू के साथ Google मैप पर स्थानों की जांच करने की अनुमति देता है।

रिपोर्ट में कंपनी के हवाले से कहा गया है, ‘स्ट्रीट व्यू ऐप बंद हो रहा है और इसका सपोर्ट 21 मार्च, 2023 को खत्म हो जाएगा। अपना खुद का 360 वीडियो पब्लिश करने के लिए, स्ट्रीट व्यू स्टूडियो में स्विच करें। स्ट्रीट व्यू देखने और Photo Sphere जोड़ने के लिए, Google मैप्स का इस्तेमाल करें।’

इस एप का कम हो रहा था इस्तेमाल
इसका अलग ऐप में इस्तेमाल थोड़ा कम हो जाता है और इसलिए Google ने अगले साल मार्च तक इसे बंद करने की योजना बना ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button