
कांकेर: कांकेर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। बता दें कि जिले में एक गैरेज में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में कई गाड़ियां और लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की वजह सॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
यह हादसा जिले के बांदे नयापारा में स्थित एक मोटरसाइकिल मैकेनिक के गैरेज में हुआ , जिसमे में आग लगने से लाखों रुपयों का सामान जल गया है. दमकल की व्यवस्था नहीं होने से अब पर काबू नहीं पाया जा सका। आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने का काफी प्रयास किया ।