कवर्धाछत्तीसगढ़

सुनहरा मौका, इस दिन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती, पढ़े डिटेल्स

कवर्धा। निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हंस अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 19 दिसंबर  दोपहर 12 बजे से दोपहर 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा ह।

प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क( free) 

यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, आवेदन तथा चयन की कार्यवाही के लिए किसी भी प्रकार का फीस नहीं लिया जाएगा,

मार्केटिंग के 30 पद( marketing) 

मार्केटिंग के 30 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन रू. 15,000 प्र.मा., आयुसीमा 22 से 40 वर्ष, कार्यक्षेत्र संपूर्ण छ.ग. राज्य),

फिल्ड आफिसर के 10 पद( field officer) 

फिल्ड आफिसर के 10 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं 2 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 10,000-12,000 प्र.मा., आयुसीमा 22 से 40 वर्ष, कार्यक्षेत्र रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग),

सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 10 पद

सिक्यूरिटी सुपरवाईजर के 10 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन रू. 10,000-14,000 प्र.मा., आयुसीमा 18 से 40 वर्ष, कार्यक्षेत्र रायपुर), हेड गार्ड के 10 पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 9,000-12,000 प्र.मा., आयुसीमा 18 से 45 वर्ष, कार्यक्षेत्र रायपुर),

सिक्यूरिटी गार्ड के 600पद( security guard) 

अलर्ट एसजीएस प्राईवेट लिमिटेड, फल मार्केट के पास, लालपुर, रायपुर द्वारा पद सिक्यूरिटी गार्ड के 600पद (न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं उत्तीर्ण, वेतन 8,000-12,000 प्र.मा.,आयुसीमा 20 से 40 वर्ष, कार्यक्षेत्र रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग), पर भर्ती किया जाना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button