
जगदलपुर : JOB ALERT : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में लाइवलीहुड कॉलेज आडावाल, जगदलपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 24 जून को शनिवार सुबह 11 बजे से रखा गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में बेरोजगारी भत्ते के लाभार्थी हितग्राही एवं अन्य युवा वर्ग भाग ले सकते है।

प्लेसमेंट कैम्प में बालाजी महेन्द्रा मोटर शो रूम, स्काई ऑटोमोबाइल, सुजकी ऑटो, साई सिक्योरिटी, मगया इलेक्ट्रीकल, गार्डियन सिक्योरिटी फोर्स, नमन हाइट नमन बस्तर, आनंद इलेक्ट्रीकल कॉटेक्टर स्वराज ट्रेक्टर फ्यूसन माइक्रोफाइनेंस हाईलेंडर बाइक्स संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस प्लेसमेंट कैप के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, सेल्समेन, ड्राइवर एकाउटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, रिलेशनशीप अधिकारी एवं अन्य पदों की पूर्ति की जायेगी।
JOB ALERT : इच्छुक आवेदक अपने साथ समस्त शैक्षणिक दस्तावेजो के साथ 24 जून 2023 दिन शनिवार लॉइवलीहुड कॉलेज आड़ावाल, जगदलपुर में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ ले सकते है यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।
