छत्तीसगढ़
बहू के कपड़ों को लेकर सास-ससुर करते थे रोकटोक, विवाद में ससुर ने बरसाई लाठियां, बहू की मौत, दंपति को मिला सश्रम कारावास

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही. अपनी बहू को ढंग से कपड़ा पहनने के लिये रोकाटोक करने पर बहू द्वारा अपशब्द बोले जाने पर आक्रोशित होकर बहू की हत्या करने वाले आरोपी पति-पत्नि को 10-10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है.