शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धारासीव के प्रधान पाठक गोरेलाल आदित्य जी का विदाई सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित..
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धारासीव के प्रधान पाठक गोरेलाल आदित्य जी का विदाई सह सम्मान कार्यक्रम आयोजित..
बिलाईगढ़ : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धारासीव के प्रधान पाठक श्री गोरेलाल आदित्य जी का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री गोरेलाल आदित्य जी जबसे प्रधान पाठक का कार्य भार सम्हाले थे तब से स्कूल का रौनक बढ़ गया था, उनके कार्यकाल मे स्कूल के बच्चे से लेकर शिक्षक तक उनके कार्यशैली से बहुत ख़ुश थे वे हमेशा विद्यार्थियों को अपने बच्चे के सामान मानते थे और शिक्षकों को अपने परिवार के सदस्य के रूप मे रखें थे, वे सरल स्वभाव के धनी है जिससे स्कूल के सभी कर्मचारीगण एवं शिक्षकगण प्रभावित रहे।
विदाई समारोह मे प्रभारी प्रधान पाठक मानेश पांडे, अशोक कुमार देवांगन ,युधिष्ठिर राज, भारत भूषण साहू, मनोज कुमार कश्यप, श्रीमती सावित्री साहू , मुरलीधर प्रजापति, प्रदीप केसरवानी , हरेंद्र कुमार साहू और रामदास साहू , दर्शन सिंह जाट वर, पूनम देवांगन इत्यादि उपस्थित रहे।