Uncategorized
नगर पंचायत टुण्डरा में गौधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी पैकिंग एवं मार्केटिंग सहित कई पहलुओ पर दिया गया विस्तृत जानकारी
नगर पंचायत टुण्डरा में गौधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी पैकिंग एवं मार्केटिंग सहित कई पहलुओ पर दिया गया विस्तृत जानकारी …
K.P.PATEL, 18.08.2020
गिधौरी – छत्तीसगढ़ सरकार महत्वपूर्ण योजना छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा,गरवा,घुरवा,बारी के अंतर्गत मंगलवार को शासन की अनुठी महत्ती पहल गौधन न्याय योजना का शुभारंभ 20 जूलाई से किया गया है जिसमें कसडोल विकासखंड में प्रथम चरण में 16 गोठानों एवं दो नगर पंचायतों में गोबर खरीदी प्रति सप्ताह 4 दिवस जारी है इसी कडी में मंगलवार को नगर पंचायत टुण्डरा में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी चौहान के साथ पी के घृतलहरे कृषि विकास अधिकारी द्वारा गोबर खरीदी, गोबर की भराई, देख रेख, उत्पादन, पैकिंग एवं मार्केटिंग सहित सभी पहलुओ पर विसतृत जानकारी दिया गया साथ ही नाडेप विधि से खाद एवं गौ मूत्र से जैविक दवा बनाने का भी प्रशिक्षण सभी सफाई अभियान में लगे महिला समूहो को दिया गया ।