छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार:जिस कैमरे से बनी अक्षय कुमार की मूवी, उसी से तैयार हुई करण खान की अपकमिंग फिल्म

छत्तीसगढ़ी फिल्मों के एक्टर करण खान की अपकमिंग मूवी में कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। इस मूवी में पहली बार एरी एलेग्जा कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। ये कैमरा बॉलीवुड के कई बड़े प्राेजेक्ट में शामिल रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म राउडी राठौर जैसी कई हिट फिल्में इसी कैमरे से शूट की गई हैं, जिसके सामने अक्षय अपनी मूंछों को ताव देते फिल्मी फ्रेम में कैद हुए। अब उसी कैमरे के जरिए एक्टर करण खान अपनी आने वाली फिल्म कुरुक्षेत्र दिखाएंगे।

करण खान ने बातचीत में बताया कि ये पहला मौका है जब एरी एलेग्जा जैसे कैमेरे का इस्तेमाल किसी कर्मशियल छत्तीसगढ़ी मूवी में किया गया है। अब तक रिलीज हुई फिल्मों इस स्तर के हाई रिजॉल्यूशन कैमरे का इस्तेमाल नहीं किया गया। करण ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 24 जुलाई को रिलीज होने जा रहा है। 12 अगस्त को ये फिल्म लोगों के लिए थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।

मुंबई से आई यूनिट
फिल्म के निर्माता और निर्देशक उदय कृष्ण ने बताया कि बॉलीवुड की कई फिल्मों बतौर टेक्नीकल टीम काम कर चुके लोगों का सहयोग इस फिल्म को बेहतर बनाने में मिला। विशाल कैमरा सेटअप से ये फिल्म पर्दे पर दर्शकों को नया एक्सपीरियंस देगी। फिल्म के सह निर्माता राज सोनी ने बताया कि इससे पहले रेड जैसे बड़े कैमरों पर छत्तीसगढ़ी फिल्म शूट हुईं, मगर एरी एलेग्जा पर ये पहली फिल्म है।

कुरुक्षेत्र छत्तीसगढ़ की ऐसी पहली फिल्म भी है जो दो पार्ट में दर्शकों के सामने आएगी। जैसे बॉलीवुड की फिल्में गैंग्स ऑफ वासेपुर, बाहूबली दो भागों में रीलीज की गईं थीं। उसी तरह से इसे भी लाया जाएगा।

असल मेले में की गई शूटिंग
एक्टर करण खान ने बताया कि शिवरीनारायण के फेमस मेले में इस फिल्म को शूट किया गया है। रियल लोेकेशन और रियल लोगों के बीच शूटिंग हुई। मेला लगने के तीन दिन पहले से लोगों को खबर दी गई थी कि एक्टर करण खान शूट कि लिए आएंगे। लोगों की अधिक भीड़ मेले में पहुंच गई थी, जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से फिल्म के गाने का शूट पूरा हुआ।

कई गांव के लोग इस फिल्म में
करण खान ने बताया कि इस फिल्म में कई विहंगम भीड़ के सीन हैं, कई बॉलीवुड फिल्मों में VFX के जरिए भीड़ दिखाई जाती है, हमने हजारों असल लोगों के बीच काम किया है। इसमें लोगों का सपोर्ट भी मिला। कई गांव के लोग जो शूट देखने आते थे जब एक सीन काे फिल्माने में दो दिन लगते तो हम उन्हें दोबारा बुलाते थे, क्योंकि कुछ सीन में उनके चेहरे दिख रहे हैं, अलग-अलग एंगल से सीन फिल्माने के लिए वही लोग चाहिए होते थे, लाेग भी मजे से हमारा सहयोग करने पहुंचते थे।

पारिवारिक एक्शन मूवी
एक्टर करण खान ने बताया कि इस फिल्म को कसडोल के कई हिस्सों में शूट किया गया है। ये एक पारिवारिक एक्शन मूवी है। इसमें मेरे सामने मेकर्स ने 7-8 पहलवान विलन खड़े किए हैं। हमने इसके एक्शन पर काफी काम किया है। मैं खुद कई बार एक्शन सीन देते-देते थक जाता था और पूछता था 4 आदमी मार चुका हूं और कितने मारूं। फिल्म की कहानी बुराई पर अच्छाई की जीत की बात कहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button