छत्तीसगढ़ को संवारने वाली बजट ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का उम्दा सोच- सहदेव सिंह सिदार

के पी पटेल बिलाईगढ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की अंतिम बजट एक वित्त मंत्री के रूप में आज विधानसभा की पटल रख दिया है। और इस बजट को छत्तीसगढ़ वासी एक बड़ी सौगात मान रहे है।
बजट पेश होने के बाद इधर नेताओ समाजिक कार्यकर्ताओ की प्रक्रिया भी आने लगे है। बिलाईगढ विधानसभा के दमदार आदिवासी नेता सहदेव सिंह सिदार ने कहा कि भूपेश सरकार जब से आयी है छत्तीसगढ़ीया लोगो की सम्मान हो रहा है।
और लगातार हर क्षेत्र में वे काम कर विगत चार साल में जो अभूतपूर्व काम किये है उसे छत्तीसगढ़ की जनता भलीभांति जानते हैं।
2023 की इस बजट में गरिब वर्ग से लेकर कर्मचारी, अधिकारी, समाजिक ,शिक्षा, उद्योग,स्वास्थ्य, जल आवास ,सडक ,बिजली सभी तरह का कामों को समावेश किया गया है। आने वाले दिनो में छत्तीसगढ़ पूरे देश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की नेतृत्व में कीर्तिमान स्थापित करेगा।
इस बिलाईगढ विधानसभा में संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय की नेतृत्व मे लगातार विकास की गढ बिलाईगढ़ अपने आप में एक नये आयाम के साथ आगे बढ रहे है।