छत्तीसगढ़
महिला पटवारी द्रौपदी सिंह निलंबितः इस काम के लिए की थी 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग

कोरिया। Patwari Draupadi Singh suspended: रिश्वत मांगने वाली पटवारी द्रौपदी सिंह को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुंठपुर ने बताया कि पटवारी के खिलाफ रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी।
Patwari Draupadi Singh suspended: शिकायती जांच प्रतिवेदन सही पाये जाने पर संबंधित हल्का पटवारी ग्राम बारी पटवारी हल्का नम्बर 12 द्रौपदी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इनके हल्के का प्रभार अमीर साय उईके पटवारी को अंतरित किया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ग्राम अमका निवासी विकास साहू से भूमि चौहद्दी करने के एवज में पटवारी ने 10 हजार रूपए की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी। जिसके बाद पटवारी द्रापदी सिंह पर कार्रवाई की गई।