
बेमेतरा : CG News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) लगातार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और भेंट मुलाकात के दौरान उन्हें खराब सड़कों की शिकायत सबसे ज्यादा मिल रही है. जिसके बाद उन्होंने राज्य भर में सड़कों के मरम्मत के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए थे और इसका असर भी देखने को मिल रहा है.
वहीं बेमेतरा जिले के सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं, जिनका मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा, ताकि मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात में आने से पहले सभी सड़कों को सुधारा जा सके. बेमेतरा के कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि जो भी सड़कें खराब है वह गड्ढे हैं उसे भरने के निर्देश दिए हैं और यह काम तेजी से किया जा रहा है