छत्तीसगढ़

मौसम में बदलाव का असर:रोजाना 450 लोग कोरोना जांच करवा रहे, 900 से अधिक को वायरल फीवर

रोजाना बारिश, मौसम में उतार-चढ़ाव होने से वायरल फीवर की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल के 100 बेड फुल हो चुके हैं। हालांकि अस्पताल का तर्क है कि इनमें 20-25% दूसरे बीमारी व ऑपरेशन के बाद भर्ती मरीज हैं। आगे मारामारी की स्थिति न बनें इसलिए 25 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है।

जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, शिविर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में औसतन एक दिन में 450 लोग कोरोना जांच करवा रहे हैं। जबकि इससे दो गुना ज्यादा 900 वायरल जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी, दस्त सहित अन्य मौसम संबंधित बीमारियों के मरीज रोजाना अस्पताल पहुंच रहे है।

यह न्यूनतम आंकड़ा है। दरअसल जिला अस्पताल में ही रोजाना 360-400 लोग सुबह व शाम को ओपीडी पर्ची कटवा रहे हैं। ताकि डॉक्टरों से सलाह लेकर दवा ले सकें। इनमें लगभग 80% वायरल मरीज शामिल हैं। 20% मरीज अन्य बीमारी वाले हैं। जिला अस्पताल में सुबह ओपीडी संचालित होने के बाद दोपहर तक दवाई के लिए काउंटर में लोगों की कतार लग रही है। यह सिर्फ सरकारी केंद्रों का आंकड़ा है

जुलाई के बीते 22 में से सिर्फ 3 दिन ही 500 से ज्यादा कोरोना सैंपल की जांच हुई। बाकी दिन 400 से 450 लोगों ने जांच कराई। जबकि प्रबंधन के अनुसार जिला अस्पताल में रोजाना औसतन 360-400 ओपीडी पर्ची कट कर रही है। स्वास्थ्य केंद्र डौंडी, अर्जुन्दा, गुरूर, गुंडरदेही, लोहारा, देवरीबंगला, चिखलाकसा सहित अन्य सरकारी केंद्रों में 50-80 मरीज रोजाना पहुंच रहे हैं। घर में जो सीलन हो रहा, वह भी घातक

जिले के सरकारी केंद्रों के अलावा अधिकांश पीएचसी, उपस्वास्थ्य केंद्र, वैलनेस सेंटर व शिविर में मरीज पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य मनोवैज्ञानिक डॉ. दीप्ति धुरंधर का कहना है कि बारिश रुक-रुककर हो रही है। जिससे घर के किसी स्थान में सीलन हो रहा है और कभी बादल छाए रहने से तो कभी बारिश होने से नमी भी बरकरार है। इसके अलावा घर के सामने जलभराव की स्थिति बन रही है, इसी में वायरस पनप रहे हैंं। इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है।

बच्चों व बुजुर्ग वर्ग के लोगों को खास ख्याल रखने की जरूरत है क्योंकि रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने से बीमारियों की चपेट में जल्दी आ जाते हैं। सिविल सर्जन डॉ. एसएस देवदास ने बताया कि मौसम बीमारियों के मरीज रोज पहुंच रहे हैं, ओपीडी काउंटर में काउंट हो रहे हैं। अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है इसलिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

टटेंगा के संक्रमित युवक ने दम तोड़ा

डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम टटेंगा निवासी 28 वर्षीय युवक की मौत राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में हो गई। जिसकी पुष्टि शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने की है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से विभाग को जानकारी दी गई है कि युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

जिसके बाद यहां भर्ती था। इलाज के दौरान मौत शुक्रवार को हुई है। जिसके बाद परिजनों को शव सौंपने संबंधित कार्यवाही राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल प्रबंधन की ओर से की गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अगस्त 2020 से लेकर अब तक जिले के 476 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

15 नए संक्रमित मिले

शनिवार को जिले में कोरोना के 15 नए मरीज मिले। 28 डिस्चार्ज भी हुए। 5 ब्लॉक में 425 लोगों ने कोरोना जांच कराया। जिसमें सभी सैंपल की जांच एंटीजन किट से हुई। एक भी सैंपल को लैब में जांच के लिए नहीं भेजा गया। जिले में एक्टिव केस 147 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button