
हरेन्द्र बघेल रायपुर। Property worth 121.87 crores attached in liquor scam case: छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में ईडी ने आईएएस अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी व कारोबारी अनवर ढेबर सहित अन्य की 121.87 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। वहीं इस मामले में ईडी ने अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है।
ED ने किया ट्वीट
ईडी ने किया ट्वीट कर कहा है कि, ED ने छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी और अन्य के संबंध में 121.87 करोड़ की 119 अचल संपत्ति कुर्क की है। इस मामले में कुल जब्ती और कुर्की लगभग है 180 करोड़ रुपये की जा चुकी है.

आपको बता दें कि, अभी आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी और त्रिलोक सिंह ढिल्लन अभी ईडी की रिमांड में हैं। वहीं अनवर ढेबर और नितेश पुरोहित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एपी त्रिपाठी और पप्पू ढिल्लन को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।