बलौदाबाजार : कोविड 19 मे भर्ती हेतु बेरोजगारों की लगी भीड़, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही है धज्जिया, कोरोना संक्रमण फैलने का भय

बलौदाबाजार : कोविड 19 मे भर्ती हेतु बेरोजगारों की लगी भीड़,
सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही है धज्जिया, कोरोना संक्रमण फैलने का भय
बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार के इंडोर स्टेडियम मे कोविड 19 हेतु लगभग 300 अस्थाई वेकन्सी निकाली गई है जिसका वाक इन इंटरव्यू आज 21 अप्रैल 2021 से 28 अप्रैल 2021 तक निर्धारित की गई है. जिसमे प्रथम चरण मे प्रथम दिन ही लोगों के भीड़ देखने को मिला . आज क्लीनर पोस्ट एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को वाक इन इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया गया है. 20 पोस्ट कंप्यूटर ओपरेटर के लिए लगभग 300 आवेदक/कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए पहुंचे हैं. जहाँ सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है जिससे बहुत लोगों को नौकरी तो नहीं मिल सकती लेकिन कोरोना संक्रमण जरूर मिल सकता है.
3 बजे दोपहर से इंटरव्यू प्रारम्भ हुआ है और एक बार मे केवल 10 कैंडिडेट का 20-30 मिनट इंटरव्यू ले रहे है तो सोच सकते है 300 कैंडिडेट का कितना टाइम तक इंटरव्यू होगा, सभी का इंटरव्यू लगभग 9-10 बजे रात तक पूर्ण होगा. वहीं जिले मे अभी लॉक डाउन लगा हुआ है जिसमे सभी कैंडिडेट को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस अव्यवस्था को न कोई अधिकारी देखने वाला हैं न ही प्रसाशन.
अब देखना लाजमी होगा की स्वास्थ्य विभाग इस अव्यवस्था एवं भीड़ को कैसे मनैज करते हैं कि यु ही भीड़ मे और देर रात तक इंटरव्यू लेते है ये तो समय ही बताएगा.