भूकंप से दहशत का माहौल, DEO ने स्कूल में छुट्टी का किया आदेश जारी

सूरजपुर,। कुछ देर पहले सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके मिलने की खबरें सामने आई है। जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। भूकंप के झटके के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को छुट्टी देने का आदेश जारी किया है।
सभी स्कूलों में (परीक्षा देने वालों को छोड़कर) छुट्टी के लिए निर्देशित किया गया है। डीईओ ने व्हाट्सएप ग्रुप में लिखकर स्कूल प्रचार्योंं को आदेश जारी किया है।
सुबह महसूस हुए भूकंप के झटके
मिली जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं जिसके साथ साथ अंबिकापुर सहित कोरिया में भी भूकंप के झटको का लोगों ने एहसास किया। अनुमानित है भूकंप के झटकों की तीव्रता सूरजपुर में 3.0 थी तो भटगांव में 5.0 । इसके साथ ही 7 से 8 सेकंड के लिए इन झटकों को महसूस किया गया। बताया जा रहा है कि लगभग 10:29 पर झटके महसूस हुए। सरगुजा के लोगों में झटके से खौफ का माहौल बना हुआ है।