जिला सीईओ ने दी प्रेमा देवांगन को नोटिस 3 दिन में माँगा जवाब…

जैजैपुर : जनपद पंचायत जैजैपुर के मनरेगा शाखा मे पदस्थ तकनीकी सहायक की कमीशनखोरी व्याप्त है, इसका राज जैजैपुर के खुद तकनीकी सहायक ने खोल दिया था। तकनीकी सहायक प्रेमा देवांगन का कमीशनखोरी का पोल खोलता आडियो वायरल होने के बाद जिला कार्यालय के जिला पंचायत में अधिकारी कर्मचारियों में हड़कम मचा हुआ है एक संविदा कर्मचारी की हरकत से मनरेगा सेल तक खलबली मची हुई है। इसमें जहां आनन-फानन ब्लाक प्रशासन ने तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही गई है लेकिन जिम्मेदार जनपद सीईओ ने चेतावनी देने की बात कही गई है क्या तकनीकी सहायक खुद कमीशन लेने की बात स्वीकार करने पर क्या उनके खिलाफ कार्यवाही नही कियाजा सकता लेकिन जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल ने संज्ञान लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जिसमे लिखा गया है कि आपके द्वारा आपके द्वारा मनरेगा कार्य के एवज में तीन प्रतिशत राशि ली जा रही है।
स्पष्ट है कि आपके द्वारा कर्तव्य के निर्वाहन में घोर अनियमितता एवं स्वेच्छाचारी बरती जा रही है जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है अब यह देखना होगा कि स्पष्टीकरण जवाब के बाद क्या कार्यवाही होती है या अधिकारी कर्मचारी ऐसे भ्रष्टा कर्मचारियों को बचाया जाता है बरहाल जो भी हो कार्यवाही की पहली पहल कर चुके है।