बिना अनुमति केबल बिछाने सड़क किनारे कर रहे थे खुदाई, अफसरों ने बंद कराया काम, मशीनें और वाहन जब्त

राजिम. हथखोज महासमुंद प्रमुख मार्ग में जिओ केबल वायर भूमिगत मशीन से खुदाई कर लगाए जाने से किसी अनहोनी घटना से ग्रामीण डरे सहमे हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर पड़ताल में पहुंची लल्लूराम डाॅट काम की टीम ने मार्फत ठेकेदार से जानकारी ली तो बिना अनुमति के खुदाई का मामला सामने आया. इसकी जानकारी मिलते ही लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार से काम बंद कराया और मशीन व वाहनों को जब्त किया.
जांच में पता चला कि प्रमुख मार्ग में केबल वायर बिछाने ठेकेदार के पास न तो लोक निर्माण विभाग की अनुमति और न ही वन विभाग की. बावजूद ठेकेदार की दबंगई इतनी कि स्वीकृत ठेके की 20 किमी की लंबाई में आधे से ज्यादा काम कर लिया गया है.
मौके पर पूरे मामले की जानकारी से लोक निर्माण विभाग प्रमुख नीता रामटेके अनुविभागिय अधिकारी व उपयंत्री को अवगत कराए जाने पर केबल वायर लगाने किसी प्रकार से विभाग के पास जानकारी में नहीं होने की बात कही.
इस पूरे मामले की जानकारी होने पर अविनाश भुवई अपर कलेक्टर हरकत में आए. विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार के पास प्रमुख मार्ग किनारे खुदाई किए जाने का कोई भी दस्तावेज नहीं होने पर ठेकेदार को काम बंद करने निर्देश दिए. उपयोग में लाए जाने वाले मशीन व वाहनों को भी जब्त किया. साथ ही विभाग ने अवैध उत्तखन की शिकायत थाने में दर्ज कराकर आगे की कार्यवाही करने की बात कही.