भटगांव सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर महानदी मे लगाये श्रद्धा की डुबकी

भगवान शिव शंकर की पुजा अर्चना करके दान पुन भी किये
14 और 15 जनवरी को दो दिन यह पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
छत्तीसगढ़ के कई श्रद्धालुओं ने पूरी मे समुद्र मे स्नान करके भगवान जगन्नाथ स्वामी का किये दर्शन
महानदी मे हजारों और पूरी मे लाखों की संख्या मे श्रद्धालुगण पहुंचे
के पी पटेल भटगांव – भटगांव सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर महानदी मे श्रद्धा की डुबकी लगाते नजर आये. जहाँ महानदी तट पर आस्था की झलक देखने को मिला. दो दिन तक मेला जैसे माहौल देखने को मिला. यहाँ तक भटगांव से महानदी सलिहाघाट 10 किलीमीटर तक श्रद्धांलुगण पैदल चलकर स्नान करने भी गये.
वहीं नदी पर लोगों ने अपने परिवार सहित स्नान करके भगवान शिव शंकर की पुजा अर्चना करके दान पुन भी किये.
यह पर्व महानदी पर 14 और 15 जनवरी को दो दिन तक रहा जहाँ लोगों द्वारा हर्ष उल्लास के साथ मनाते नजर आये. लोगों ने दान स्वरुप तिल की लड्डू, अन्न एवं पैसे भी दान किये.
वहीं नदी तट पर दो दिन तक सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ो हजारों की संख्या मे महानदी मे श्रद्धांलुओं की भीड़ देखने को मिला जहाँ मेले जैसा माहौल था. झूले के साथ कई हॉटल, फैंसी इत्यादि सामानो के दुकान भी लगे थे.
वहीं कई श्रद्धांलुओं ने पूरी उड़ीसा मे समुद्र मे आस्था के डुबकी लगाकर भगवान जगन्नाथ स्वामी का दर्शन भी किये जहाँ लाखों श्रद्धांलुओं की भीड़ भी देखने को मिला.