छत्तीसगढ़बलौदा बाज़ार
NH पर मौत की रेस, दो ट्रकों में भिड़ंत, हादसे में 1 की मौत

दीपक वर्मा बलौदाबाजार। बलौदा बाजार से सड़क हादसे में मौत( road accident) की खबर सामने आई है. नेशनल हाईवे नवागांव ब्रिज के ऊपर दोस्तों ने ट्रक में रेस लगाई. ओव्हरटेक के चक्कर में भिडंत हो गई, जिससे एक ट्रक के क्लीनर( cleaner) की मौत हो गई. लिमतरा पुलिस मौके पर पहुंची है।
रोड जाम होने पर रूट डायवर्ट कर आवाजाही करवाई प्रारंभ हो गई है. क्रेन मंगवाकर दोनों ट्रकों को नेशनल हाईवे से हटवाने प्रयास किया जा रहा।सिमगा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे का मामला है। इस खबर पर अपडेट जारी है।