कांकेरछत्तीसगढ़

SP ऑफिस के सामने बंद कमरे में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

कांकेर। कांकेर शहर में एसपी दफ्तर के सामने घर में एक बुजुर्ग महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। मृतिका के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए है, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है, पुलिस टीम मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवाड के साथ पहुंची है मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित घर मे बुजुर्ग महिला चम्माबाई 70 वर्ष अपने भतीजे के साथ रहती थी, भतीजा 20 जून को अपने गांव चला गया था. तब से महिला अकेले घर मे रहती थी. 28 जून को भतीजे को पड़ोसियों ने सूचना दी की महिला मृत हालात में घर पर पड़ी है. महिला के जबड़े में चोट के निशान है. जमीन पर काफी खून भी बहा पड़ा था. भतीजे के रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जगदलपुर से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, वहीं डॉग स्कॉयड की भी मदद लिया गया है।

हत्या की आशंका

बताया जा रहा है कि महिला के घर का दरवाजा खुला हुआ था और उसकी लाश जमीन पर पड़ी हुई थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है। फोरेंसिक एक्सपर्ट ने महिला के कान के पास चोट के निशान मिलने की बात कही है और प्रारम्भिक जांच में हत्या की आशंका जताई है।

कांकेर कोतवाली के उपनिरीक्षक अजय साहू ने बताया कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब हो कि कांकेर जिले में हत्या और हत्या के प्रयास के आंकड़ों पर नजर डाले तो हत्या के 2021 में 28 प्रकरण और 2022 में 25 प्रकरण दर्ज किए गए है। वही हत्या के प्रयास के 2021 में 21 प्रकरण और 2022 में 27 प्रकरण दर्ज किए है. वही 2023 में अब तक 4 प्रकरण दर्ज किए गए है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button