
कांकेर। पखांजूर नगर पंचायत में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नगर पंचायत के सीमा से लगे सोहेगांव नाले में एक नवजात शिशु का शव मिला है। सूचना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बता दे कि पखांजूर नगर पंचायत के सीमा से लगे सोहेगांव के नाले में नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। जानकारी मिलते ही पखांजूर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रवि कुजूर एवं पखांजूर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।